Budget 2020: अब मोबाइल की तरह बिजली कंपनी भी चुन सकेंगे ग्राहक, तीन साल के अंदर देश भर में शुरू होंगे प्रीपेड मीटर

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट (Budget 2020) में ऐलान किया है कि अगले तीन साल के भीतर देश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे. वित्त मंत्री ने कहा है कि बिजली के ग्राहकों को अपनी पसंद की कंपनी चुनने की आजादी होगी. इसके लिए 22,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, 'अगले तीन साल में सभी के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर होंगे. बिजली ग्राहकों को वितरण कंपनी चुनने की आजादी मिलेगी. वहीं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 22,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.'

बता दें सरकार की ओर से इस योजना पर अमल में लाए जाने के बाद एक ओर जहां परंपरागत मीटर बदलेंगे तो वहीं बिजली की चोरी भी रुकेगी.